चीन भारत के खिलाफ दिन पर दिन माइंड गेम खेलने की कोशिश कर रहा है लेकिन भारत की सेना के घातक कमांडो पहले से तैनात है.
LAC पे चीन ने भेजे मार्शल आर्ट ट्रेनर





भारत चीन विवाद के बीच एक बड़ी खबर सामने निकल कर आ रही है. चीनी मीडिया के मुताबिक LAC पे चीन 20 मार्शल आर्ट ट्रेनर भेज रहा है ताकी वो अपनी सेना को ट्रेनिंग दे सके. 15 जून से पहले भी चीन ने मार्शल आर्ट जानने वाले लड़ाकों को तिब्बत भेजा था.
हालांकि इस परिस्थिति को मध्यनजर रखते हुए भारतीय सेना ने अपने घातक कमांडो वहां पहले से तैनात कर दिए है. आपको बता दे सेना की हर यूनिट में घातक कमांडो होते है जो हथियारों के साथ लड़ाई के अलावा समय आने पे बिना हथियारों की लड़ाई में भी माहिर होते हैं.
15 जून को हुए खूनी झड़प से पहले भी चीन ने तिब्बत में मार्शल आर्ट क्लब के भर्ती लड़ाकों को सेना की डिवीजन में तैनात किया था. 1996 में भारत और चीन के बीच हुए समझौते के मुताबिक LAC से दो किलोमीटर के दायरे में न तो कोई फायरिंग कर सकता है और न ही तरह की खतरनाक रासायनिक हथियार, बंदूक, विस्फोट की इजाजत कर सकता है. 15 जून को भी यही हुआ था दोनो तरफ से हथियारो का इस्तेमाल नही हुआ था.