बॉलीवुर्ड एक्ट्रेस तापसी पन्नू का बिजली का बिल इतना ज्यादा आ गया कि वो उसको देख के हैरान रह गई हैं. तापसी को ऐसा झटका लगा है कि उन्होंने कई ट्वीट कर सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी व्यक्त की है.
बिजली का बिल देख बॉलीवुर्ड ऐक्ट्रेस तापसी को लगा जोर का झटका




वेसे तो बॉलीवुड सेलेब्स को उनकी शाही जिंदगी के लिए जाना जाता है. फैन्स भी उनका इस तरह का लाइफस्टाइल देख कर इंप्रेस रहते हैं. लेकिन अगर कभी ऐसा हो कि ये सेलेब्स ही ज्यादा बिल की शिकायत करने लगे, उन्हें भी कभी कोई ऐसा बिल देख जोरदार झटका लगे, ऐसा वेसे तो कम ही देखने को मिलता है. एक्ट्रेस तापसी पन्नू के साथ भी कुछ ऐसा ही हो गया है.
बॉलीवुर्ड ऐक्ट्रेस तापसी पन्नू का बिजली का बिल इतना ज्यादा आ गया है कि वो हैरान हैं. उन्होंने एक के बाद एक ट्वीट कर सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी व्यक्त की है. तापसी ने ट्वीट कर कहा की- तीन महीने ही लॉकडाउन के हुए हैं, और मैं ये सोच रही हूं कि ऐसे कौन से उपकरण मैंने इस्तेमाल कर लिए या खरीदें हैं कि इतना बढ़ा हुआ बिल आ रहा है. आप किस तरह बिजली का बिल बना रहे हैं?
तापसी ने अपने ट्वीट में अडानी इलेक्ट्रीसिटी को टैग किया है. आपको बता दे उनका बिल वहीं से आता है, उन्होंने अडानी इलेक्ट्रीसिटी से ये सवाल पूछ है. वही तापसी ने और भी ट्वीट कर हैरान कर देने वाली बात बताई है. तापसी ने बताया की उनका एक अपॉर्टमेंट ऐसा है जहां कोई नहीं रहता है, लेकिन वहां का बिजली का बिल भी काफी आया है. तापसी ने लिखा हैं की- अब ये उस अपार्टमेंट का बिल है जहां कोई रहता नहीं है. हफ्ते में सिर्फ एक बार जाया जाता है वो भी सिर्फ साफ-सफाई के लिए. लेकिन अब मुझे चिंता है कि कही इस अपार्टमेंट का कोई इस्तेमाल तो नहीं कर रहा, वो भी हमे बिना बताए. क्या पता आपने हमें सच्चाई बता दी हो.